हापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय पर एक घायल कोवा, तीन कबूतर के बच्चे तथा एक उल्लू को लाया गया जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद जैन समाज द्वारा संचालित दिल्ली के पक्षी औषधालय भेजा गया। न्यू शिवपुरी मे एक कबूतर को कुत्ते ने मूह मे दबा लिया, एस एस एस वी इन्टर कालेज के शिक्षक नितिन कुमार ने काफी मशक्कत कर कबूतर को कुत्ते से छुडाया तथा पक्षी औषधालय को फोन किया, पक्षी औषधालय के कर्मचारी मनोज कुमार घायल कबूतर को पक्षी औषधालय लाये, चिकित्सक डाoनिशात कौशिक उस कबूतर का उपचार कर रहे है, पक्षी औषधालय समिति के कोषाध्यक्ष अर्चित जैन ने गम्भीर घायल पक्षियो को दिल्ली पहुंचाया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457