हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में स्थित गढ़ चौपला पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के आगे एक युवक और युवती ने एक दूसरे को गले में माला पहन कर शादी कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं। ऐसे में उन्होंने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के आगे आकर शादी कर ली। इस दौरान युवक ने युवती को सिंदूर भी लगाया।
बहादुरगढ़ के रहने वाले रोहित ने बताया कि दो महीने पहले बुलंदशहर के गांव भैसोड़ा की काजल से उसका रिश्ता हुआ था लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह धूमधाम से शादी ना रचा सके। ऐसे में दोनों ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के आगे एक दूसरे को अपना लिया। यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457