हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव हबीसपुर विगास में स्थित वाल्मीकि मोहल्ले में सड़क पर पानी भरा होने के कारण लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी से गंदी बदबू आती है। मच्छर भी पनप रहे हैं। शनिवार को तो क्षेत्रवासी एकत्र हो गए और उन्होंने अधिकारियों को जीभर कर कोसा। स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं लेकिन संबंधित विभाग हाथ पैर हाथ धरे बैठा है। लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। मच्छर के साथ-साथ संक्रामक बीमारियां भी फैल रही हैं। बस्ती में आना-जाना काफी मुश्किल हो रहा है लेकिन कोई भी उनकी समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं है।
वाल्मीकि बस्ती के हालात इन दिनों बेहद दयनीय स्थिति में है। ग्रामीणों ने बताया कि छोटे तालाब में गांव की आधी आबादी का पानी आता है। तालाब ओवरफ्लो होने पर गंदा पानी सड़क पर आ जाता है। बारिश में तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं। लोगों के घरों में गंदा पानी जा रहा है। स्थानीय लोगों में बेहद नाराजगी है जिन्होंने अधिकारियों से इस ओर ध्यान देने की अपील की है।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर