जेएमएस वर्ल्ड स्कूल का आकाश इंस्टिट्यूट के साथ टायअप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जे एम एस वर्ल्ड स्कूल ने विद्यार्थियों के भविष्य को ओर उज्जवल बनाने हेतु अपने विद्यालय का आकाश इंस्टीट्यूट के साथ टाय अय किया।
विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर आयुष सिंघल ने बताया कि उनका यह कदम विद्यार्थियों के लिए काफी सहयोगी साबित होगा । विद्यार्थियों को जेइ तथा नीट की तैयारी के लिए कोचिंग लेने बाहर जाना पड़ता था अब वे विद्यालय परिसर में ही अपनी पढ़ाई के साथ-साथ जेई तथा नीट आदि परीक्षा की तैयारी भी कर पाएंगे। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर निधि मलिक ने बताया कि विद्यार्थियों को यह कोचिंग विद्यालय परिसर में उनकी शिक्षा के साथ ही उपलब्ध कराई जाएगी तथा नियमित रूप से टेस्ट लेकर उनकी शिक्षा स्तर का आकलन भी किया जाएगा। तथा विद्यालय समय-समय पर विद्यार्थियों के भविष्य को और अधिक उज्जवल बनाने हेतु इस प्रकार के इंस्टिट्यूट के साथ जुड़कर काम करेगा।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600