बारिश से सुधरी हवा की सेहत, रविवार को भी बारिश की संभावना
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बारिश ने प्रदूषण के स्तर को कम कर हवा की गुणवत्ता को भी सुधारा है जिससे शनिवार की सुबह लोग जब सड़कों पर उतरे तो उन्होंने स्वस्थ हवा में सांस ली। इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। संभावना है कि रविवार को भी बारिश होगी।
दरअसल मौसम विभाग पहले ही संभावना व्यक्त कर चुका है कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार तीन दिन जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होगी। ओलावृष्टि की संभावना भी बनी हुई है। शुक्रवार की देर रात मौसम बदला और बारिश शुरू हुई। इसके बाद शनिवार की सुबह मौसम सुहावना और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि 11:00 बजे के आसपास धूप निकलने से तापमान में उतार-चढ़ाव नजर आया। संभावना है कि रविवार को भी जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होगी जिससे न्यूनतम तापमान नौ डिग्री तो अधिकतम तापमान 22 डिग्री के आसपास बने रहने की उम्मीद है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457