हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के तहसील चौराहा पर मैनहोल का क्षतिग्रस्त ढक्कन सड़क हादसों को न्योता दे रहा है। हालात यह है कि तहसील चौराहा व्यस्त इलाकों में से एक है लेकिन इसके बावजूद भी विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है जिसकी वजह से हादसों का खतरा मंडरा रहा है। कचहरी से तहसील चौराहा जाने वाले रास्ते पर मैनहोल का क्षतिग्रस्त ढक्कन हादसों को दावत दे रहा है। संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि समय रहते मैनहोल के ढक्कन को दुरुस्त नहीं किया तो बड़ा हादसा हो सकता है जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
तहसील चौराहा पर यह ढक्कन पिछले कई महीनों से क्षतिग्रस्त है। इसे दुरुस्त करने की जगह नगर पालिका का एक बैरियर यह लगा दिया गया था जिससे यहां से गुजरने वाले वाहन मैनहोल में ना गिरे लेकिन उसे बैरियर को भी हटा दिया गया है जिसकी वजह से वाहन चालकों को यह टूटा मैनहोल का ढक्कन नजर नहीं आता और वह हादसे का शिकार हो रहे हैं। संबंधित विभाग मामले में हाथ पैर हाथ धरे बैठा है। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010