हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने 27 लाख रुपए का बकाया न करने पर एक डेरी संचालक की तहरीर पर फर्म के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ छावनी के रहने वाले आदित्य गर्ग ने बताया कि उनकी गांव चकसेनपुर उर्फ बाबूगढ़ में गर्ग सेल्स के नाम से डेयरी है। वह अपने फर्म से देसी घी और दूध का पाउडर की खरीदारी व बिक्री करते हैं। उनकी डेयरी से ऋतु एंटरप्राइजेज फॉर्म की ओनर ऋतु सक्सैना 26 जनवरी 2021 से देसी घी और पाउडर की खरीदारी कर रही हैं। 2021 में ऋतु सक्सैना की फर्म ने 82 लाख 32 हजार रुपए का देसी घी और दूध का पाउडर खरीदा था। इनमें से 49 लाख रुपए की आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांजैक्शन हो गई है। उसके बाद इसी फर्म ने अगले वर्ष 10.91 लाख का विक्रय किया। फर्म की ओर से पीड़ित को 44.16 लाख देने थे। इसके बाद 17 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से भेजे गए लेकिन अभी तक 27.07 लाख रुपए का बकाया चल रहा है। कई बार तकादा करने के बाद भी रुपए नहीं मिले। इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर