हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खबर है। अब हापुड़ डिपो ने अयोध्या के लिए एक बार फिर से बस का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है। इसी हफ्ते से एक बस का संचालन शुरू किया जाएगा। यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण यह फैसला लिया गया है।
आपको बता दें कि जनवरी के महीने में श्री राम लला की अयोध्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने पर जिले के लोगों का वहां जाने का क्रम लगातार बढ़ रहा है। शुरुआत में यात्री कम होने के कारण बस का संचालन 15 दिन पहले रोक दिया गया था लेकिन अब बस से रवाना होने वाले यात्रियों की संख्या 50 के आसपास पहुंच गई है। ऐसे में हापुड़ डिपो से रात 9:00 बजे सीधे अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है। यह बस नॉन स्टॉप अयोध्या के लिए चलाई जाएगी।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
























