हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कुछ युवा स्टंट कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि इन्हें किसी का भी डर नहीं है। एक नहीं दो नहीं बल्कि कई युवा दो गाड़ियों की खिड़की पर लटक कर अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट बाजी कर रहे हैं। साथ ही जमकर हुड़दंग भी मचा रहे हैं। स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों ने भी हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मामला बुधवार का है जब दोपहर के समय धौलाना के पास स्थित नहर के समीप धौलाना से एनटीपीसी जाने वाले मार्ग पर गाड़ियों में सवार कुछ युवा खिड़की पर लटक कर अचानक स्टंट करने लगे। रील बनाने के चलते युवक गाड़ियों की खिड़की पर बैठ गए और जमकर स्टंट बाजी की। मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
जनपद हापुड़ में खेती की जमीन बेचने हेतु संपर्क करें: 7037903700




























