हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कांग्रेस पार्टी द्वारा विगत दिनों आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगियों को रविवार को यहां आयोजित एक समारोह में पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में करीब सौ विद्यार्थी हापुड़ जिले से चुने गये थे। पहला पुरस्कार लैपटॉप, दूसरा पुरस्कार टैबलेट, तीसरा पुरस्कार मोबाइल फोन दिया गया। शेष छात्रों को कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र दिया गया।
समारोह में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों, पार्टी कार्यकर्ताओं, जिले से आये शिक्षाविदों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उत्तर प्रदेश कमेटी के प्रदेश सचिव व हापुड़ प्रभारी सुनील बिश्नोई ने कहा की स्व. राजीव गांधी एक दूरदर्शी सोच के व्यक्ति थे जिन्होंने अपने कार्यकाल में देश को मजबूत करने के लिये काफी मजबूत फैसले लिये जिसमें से कंप्यूटर क्रांति एक है जिसकी वजह से आज हिंदुस्तान का इतना नाम हुआ व रोजगार के अवसर मिले लेकिन आजकल का युवा जो इससे लाभान्वित हुआ वो भी बीजेपी द्वारा दुष्प्रचार की वजह से गुमराह हो गया। अब हम इस तरह के आयोजन से नये युवा को कांग्रेस के द्वारा विगत दिनों मे किये गये कार्यों से अवगत करना व मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करना जिसससे उनका उत्साहवर्धन हो सके।
जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी, पूर्व विधायक गजराज सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम मे राजेन्द्र सिंह, उमेश, जे के गौर, अभिषेक गोयल, विजय गोयल, पूर्व पी सी सी सत्यनारायण अग्रवाल, अरविंद शर्मा, सगीर कुरेशी, शहजादा चौधरी एडवोकेट, इरफ़ान कुरेशी, ज्ञानेन्द्र गुप्ता, राधिका केम, राजकुमार शर्मा, मनोज कौशिक, रमेश खटाना, नरेश कर्दम, त्रिनेत्र गोयल, विकास त्यागी, नवीन कुमार, आकाश त्यागी, इसरार अहमद, हरिओम चौहान, अमित अग्रवाल एडवोकेट, महिला शहर अध्यक्ष मोनिका शर्मा आदि उपस्थित थे।
मूंजी व्यापार व गुड़ व्यापार के कमीशन एजेन्ट से संपर्क करें: 9259066439, 9012655523
























