हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बोर्ड परीक्षाओं के चलते छात्र तैयारी में जुटे हुए हैं। ऐसे में परीक्षा के दिन डीजे की आवाज का खलल हुआ और परीक्षार्थियों को परेशानी हुई तो वह 112 डायल का शिकायत कर सकते हैं। सीओ गढ़मुक्तेश्वर आशुतोष शिवम ने बताया कि परीक्षा के दौरान पुलिस के पास शिकायत आती है कि पड़ोस में डीजे काफी तेज आवाज में बजाया जा रहा है। कई बार डीजे बंद करने को लेकर भी विवाद पैदा हो जाता है। ऐसे में पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है कि बोर्ड परीक्षा के समय तेज आवाज में डीजे बजाने पर कार्रवाई होगी। यदि कोई परेशान होता है तो वह 112 डायल कर पुलिस को मामले से अवगत करा सकता है।
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर