12 वर्षीय बच्चा कुरान हिफ्जे कर बना हाफिज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गांव बक्सर में स्थित मदरसा अरबिया जामियूल उलूम में पढ़ाई करने वाले नेत्रहीन बच्चें समेत दो लोगों ने कुरआने पाक हिफ्ज कर हाफिज की डिग्री हासिल की है। बहादुरगढ़ का रहने वाला नेत्रहीन 12 वर्षीय मुस्तकीम पुत्र बाबुद्दीन अंसारी और जिला गाजियाबाद का रहने वाला मोहम्मद फैजान ने करीब डेढ़ वर्ष में कुरान हाफिज किया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
























