Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़शोध पध्दति पर चर्चा

शोध पध्दति पर चर्चा








शोध पध्दति पर चर्चा
हापुड सीमन (ehapurnews.com): आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ में शिक्षा विभाग की अध्यक्षा प्रो. अपर्णा त्रिपाठी द्वारा “अतिथि व्याख्यान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्नातकोत्तर छात्राओं के अनुकूल व्याख्यान का विषय “शोध पद्धति”(रिसर्च मेथाडोलॉजी) रखा गया। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथि वक्ता, मेरठ कॉलेज, मेरठ के शिक्षा विभाग की प्रोफेसर मंजू गुप्ता ने अपने व्याख्यान के अंतर्गत शोध पद्धति की विस्तार पूर्वक चर्चा की। शोध पद्धति के महत्वपूर्ण बिंदु जैसे- सूचना का एकत्रण, आंकड़ों का विश्लेषण, परीक्षण और परीक्षण के प्रणालीकरण आदि पर विशेष बल दिया। साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह एक उद्देश्य पूर्ण बौद्धिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी सैद्धांतिक अथवा व्यावहारिक समस्या का समाधान किया जाता है। प्रो. अपर्णा त्रिपाठी ने चर्चा में भाग लेकर उदाहरणों के माध्यम से शोध पद्धति को व्याख्यायित करने का प्रयास किया। डॉ. सर्वेश ने कुशलतापूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. साधना तोमर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए इस बात पर विशेष बल दिया कि ‘शोध पद्धति के अंतर्गत तुलनात्मक अध्ययन एवं शोध विषय की समसामयिक प्रासंगिकता होनी चाहिए।’कार्यक्रम की समाप्ति पर सुश्री प्रियंका सोनकर एवं सुश्री सुषमा सैनी ने अतिथि महोदया, प्राचार्या, एवं छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

72 घंटों में कराएं दातों का इम्प्लांट, बिना चीरा लगाए: 7668219093

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!