हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ में तैनात महिला दरोगा ने बुधवार को जहर खा लिया। जैसे ही महिला दरोगा के जहर खाने की सूचना अन्य पुलिस कर्मियों को मिली तो वह उसे तुरंत हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां महिला दरोगा का उपचार आईसीयू में चल रहा है।
आपको बता दें कि रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी कुचेसर चौपला की प्रभारी उपनिरीक्षक रंजना शर्मा ने बुधवार को किन्हीं कारणों से जहर खा लिया। इसके बाद महिला दरोगा को हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसका उपचार जारी है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
























