हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने शकुंतला की हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी फरार बेटे विनोद को गिरफ्तार कर लिया है जिसके कब्जे से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हथोड़ा, तमंचा मय खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि 30 जनवरी को पिलखुवा के मोहन नगर कॉलोनी की गली संख्या 3 में स्थित एक मकान में वृद्ध महिला शकुंतला का लहूलुहान अवस्था में शव मिला था। मकान का बाहर से ताला लगा हुआ था। पड़ोसियों ने जंगले से महिला का शव सोफे पर पड़ा देखा था जिसके बाद उन्होंने मृतका की जोहरीपुर गोकलपुरी दिल्ली निवासी पुत्री अनीता को अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी जिसने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि शकुंतला की मौत सिर में गोली लगने की वजह से हुई थी। मृतका के दामाद ने बुजुर्ग महिला के इकलौते बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने विनोद गिरि पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहन नगर कॉलोनी पिलखुवा को गिरफ्तार कर तमंचा व हथौड़ा बरामद किया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
























