गरीब व कमजोर वर्गों की प्रतिरक्षा हेतु लीगल एड डिफेंस काउंसलिंग की होगी स्थापना
हापुड, सूवि(EHAPURNEWS.COM):उ०प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जनपद में लीगल एड डिफेंस काउंसलिंग के अन्तर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इस संबंध में श्रीमती छाया शर्मा, अपर जिला जज / पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा बताया गया कि जनपद मे आपराधिक मामलों में वंचितों एवं कमजोर वर्ग की प्रतिरक्षा के लिए लीगल एड डिफेंस काउंसलिंग की स्थापना की जाएगी, जिसके लिये उ०प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा निर्धारित योग्यता के आधार पर चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल का 01 पद, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल का 01 पद व असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 02 पद सहित कुल 04 पदों पर नियुक्ति की जानी है। श्रीमती छाया शर्मा, अपर जिला जज/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा आगे बताया गया कि सभी पदों पर चयन, समिति द्वारा आवेदक को मेरिट के आधार पर चयनित किया जाएगा। मेरिट आवेदकों की योग्यता के आधार पर बनेगी। इसमें आवेदक के विधिक ज्ञान, कौशल, वकालत प्रैक्टिस और अनुभव का ध्यान में रखा जाएगा। सभी पदों पर चयन 2 वर्षों के लिए संविदा पर किया जाएगा। कार्य संतोषजनक पाए जाने पर उनकी वार्षिक सेवा का विस्तार किया जाए सकेगा।श्रीमती छाया शर्मा, अपर जिला जज / पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा बताया कि इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारुप पर अपनी समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए अंतिम तिथि 15.02.2024 की सांय 05 बजे तक अपने आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के कार्यालय में प्राप्त करा दे। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। श्रीमती छाया शर्मा, अपर जिला जज / पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा यह भी बताया गया कि आवेदन पत्र जनपद न्यायालय की वेबसाइट http://districts.ecourts.gov.in पद उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाइट http://upslsa.up.nic.in एवं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की वेबसाइट www allahabadhighcourt.in से डाउनलोड कर सकते हैं एवं अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
























