हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवतियान में रविवार की दोपहर दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया। हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच जारी है।
जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मोहल्ला कोटला मेवतियान में पुरानी चुंगी में वाजिद और राजा पक्ष के लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए और एक दूसरे पर पथराव भी किया। बता ते चलें कि मामले से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
























