हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि तहसील में तैनात एक कर्मचारी ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा है। हजार रुपए में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाया जा रहा है। कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
बुधवार को हापुड़ के सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ। वीडियो के अनुसार दो लोग गढ़ तहसील के अंतर्गत बने एक कमरे में दाखिल होते हैं जहां तैनात कर्मचारियों से वह ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने की बात करते हैं जिसकी एवज में कर्मचारी हजार रुपए मांगता है। वीडियो में कर्मचारी 500 रुपए लेता हुआ दिखाई पड़ रहा है। हालांकि EHAPUR NEWS वीडियो की पुष्टि नहीं करता।