हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव वनखंडा रमपुरा के जंगल में लकड़ी और घास लेने गई दो महिलाओं पर 29 दिसंबर को हाई टेंशन तार मौत बनकर टूट पड़ा। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की थी जिसके बाद मंगलवार को स्थलीय जांच के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे जिन्होंने रिपोर्ट तैयार कर आगे भेजी है।
उपखंड अधिकारी ऊर्जा निगम प्रभाव गौड़ ने बताया कि 29 दिसंबर को दो महिलाओं की मौत हुई थी जिसके बाद अधिकारी गांव पहुंचे हैं जो कि आगे की जांच कर रहे हैं। प्रभव गौर ने बताया कि प्रत्येक महिला के परिजन को पांच-पांच लाख की सहायता की जाएगी।
वहीं सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा भागीरथ ने बताया कि ऊर्जा निगम द्वारा दी गई सूचना के बाद स्थलीय जांच की गई है और अब मेरठ रीजन के बिजली सुरक्षा विभाग के उपनिदेशक को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
बताते चलें कि 55 वर्षीय शांति देवी और 45 वर्षीय किरण शुक्रवार को जंगलों में भैंसों का चारा और चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी बीनने के लिए गई थी। दोपहर करीब 2:00 बजे नहर की पटरी पर पहुंचते ही दोनों पर हाई टेंशन तार टूटकर गिर गया जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई थी। विभाग द्वारा दोनों के परिजनों को पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।