हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हिट एंड रन कानून में हुए बदलाव के विरोध में हापुड़ में सोमवार को ट्रक ड्राइवर व यूनियन ने भी हड़ताल का ऐलान कर दिया। हापुड़ पब्लिक कैरियर एसोसिएशन के अध्यक्ष रनजोध सिंह ने स्पष्ट कहा है कि जब तक बदलाव को वापस नहीं लिया जाएगा यह हड़ताल जारी रहेगी। आपको बता दें कि ट्रक यूनियन की हड़ताल की वजह से सामान के ट्रांसपोर्टेशन में काफी ज्यादा समस्या आएगी। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
यूनियन का कहना है कि जो नया कानून है वह सभी पर थोपा गया है जो कि सरासर गलत है। कानून में बदलाव के फैसले से नाराज ट्रक चालकों ने सड़क के किनारे ट्रक खड़े कर दिए हैं जोकि ट्रक को बीच रास्ते में ही छोड़कर चले गए हैं। बदलाव के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया गया है। यूनियन की मांग है कि सरकार काले कानून को तुरंत वापस ले और उनकी मांगों पर ध्यान दें।
अब सीखें मेकअप कोर्स और पाएं FREE KIT: 9654657314