हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सर्दियों में अंडे की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में कच्चे अंडे का दाम अब 7 रुपए से बढ़कर आठ रुपए हो गया है। अंडे के भाव में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 15 दिनों में अंडे के भाव में तीन रुपए की बढ़ोतरी हुई थी जो कि चार रुपए से सात रुपए के हिसाब से बिक रहा था। तो वहीं उबला हुआ अंडा 10 रुपए बिक रहा था और देसी अंडा 14 रुपए प्रति पीस के हिसाब से बिक रहा था। 15 दिसंबर तक अंडे की 1 कैरेट की कीमत 150 रुपए थी। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ठंड बढ़ते ही अंडे की कीमत भी बढ़ गई और अंडे की कीमत इस समय 200 रुपए प्रति कैरट हो गई है। कच्चा अंडा बाजार में आठ रुपए प्रति पीस के अनुसार मिल रहा है। अंडे की खपत में 30 से 35 फीसदी तक की वृद्धि हुई है।