आवारा कुत्तों के झुंड ने किया गंगा पुजारी पर हमला

0
242








आवारा कुत्तों के झुंड ने किया गंगा पुजारी पर हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बृजघाट स्थानीय दुकानदारों ने घायल पुजारी को पहुंचाया अस्पताल गंगा सभा आरती समिति के पुजारी मनोज तिवारी गंगा आरती कर घर को लौट रहे थे कि आरती स्थल के समीप पार्किंग में कुत्तों का एक झुंड आया और उन पर झपट गया। इससे पहले पुजारी कुछ समझ पाते आवारा कुत्तों के झुंड ने उन्हें लहुलुहान कर दिया। पुजारी द्वारा शोर मचाने पर आसपास के दुकानदारों ने पुजारी को बचाया जिससे पुजारी के हाथ और पैर में गहरे दांतों के काटने से पुजारी लहुलुहान होकर सड़क पर गिर गया। आसपास के दुकानदारों ने पुजारी को अस्पताल पहुंचा कर उपचार कराया। तीर्थ नगरी में आवारा पशुओं और कुत्तों का आतंक लगातार बढता जा रहा है। वहीं अधिसासी अधिकारी मुक्ता सिंह का कहना है कि पालिका टीम भेजकर आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा।
अप्सरा साड़ीज से खरीदें न्या कलेक्शन: 9997358158





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here