हापुड, सीमन (ehapurnews.com):आयुक्त मेरठ मण्डल, मेरठ ने गुरुवार को ऐतिहासिक “गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2023” का फीता काटकर व आसमान में गुब्बारे छोड़कर शुभारंभ किया । ततपश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ मेला स्थल का भ्रमण व निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला प्रशासन व पुलिस गढ गंगा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए संकल्पबध्द है और तीर्थ यात्रियों के लिए सभी सम्भव व आवश्यक सुविधाएं जुटाई गई है।यह मेला 29 नवम्बर तक चलेगा और मुख्य स्नान 27 नवम्बर का है।मेले में 30-35 लाख श्रध्दालुओं के आने की उम्मीद है।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूर-चूर नान के साथ और भी बहुत कुछ: 9756665683

पिलखुवा: गांव कमालपुर पहुंचा अग्निवीर मोईन चौधरी का पार्थिव शरीर
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन / रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव कमालपुर के वीर सपूत 24 वर्षीय मोईन चौधरी पुत्र जाकिर चौधरी का अंबाला…
Read more






















