भाई के निकाह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शामिल हुआ आरोपी

0
228







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव अठसैनी में रविवार को भारी सुरक्षा के बीच दिल्ली पुलिस की वैन पहुंची जहां एनआईए की टीम गिरफ्तार आरोपी को उसके भाई के निकाह में लेकर पहुंची। निकाह के बाद टीम वापस आरोपी को साथ लेकर चली गई।
दो साल पहले विदेशी चंदे के मामले में गांव अठसैनी के शहजाद को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया था। अब आरोपी के भाई की शादी थी जिसमें एनआईए की टीम आरोपी को लेकर गांव अठसैनी पहुंची। शादी के बाद एनआईए की टीम आरोपी को वापस अपने साथ ले गई। इस दौरान भारी सुरक्षा बल तैनात रहा।
रेमंड चाहिए तो द रेमंड शॉप आईए: 9149331926 || #TheRaymondshophapur






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here