हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटे हुए हैं। आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए मेला क्षेत्र को तीन सुपर जॉन, 9 जून और 22 थानों में बांटा गया है। इसके लिए 22 अस्थाई थाने भी बनाए गए हैं। थानों पर थाना प्रभारी की नियुक्ति भी हो गई है और सुपर जोन में एएसपी और जॉन में सीओ तैनात रहेंगे। 17 नवंबर से 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में हापुड़ के साथ-साथ अन्य जनपदों, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों से लाखों श्रद्धालु आते हैं जिनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र को 22 थानों में बांटा गया है।
विक्रांत मोटर्स लाए हैं दिवाली ऑफर, कार की सर्विस कराने पर लेबर चार्ज फ्री: 9719650635