हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की दिनेश नगर कॉलोनी में चोरों ने बंद पड़े एक मकान को बीती रात अपना निशाना बनाया। घर में रखी दस हजार रुपए की नकदी और लाखों रुपए के आभूषण चोर चोरी कर ले गए। सोमवार की सुबह परिजन जब घर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
आपको बता दें कि दिनेश नगर निवासी मोनू एक अस्पताल में काम करता है जो रविवार की रात अपनी पत्नी के साथ पड़ोस के गांव मुकीमपुर में रिश्तेदार के यहां जागरण में हिस्सा लेने के लिए गया था। घर का ताला लगाकर सभी लोग गांव मुकीमपुर चले गए जिसका चोरों ने फायदा उठाया और किसी समय मकान का ताला तोड़कर चोर भीतर दाखिल हुए जिन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सोमवार की सुबह जब मोनू ने घर का टूटा ताला देखा तो उसके होश उड़ गए। मोनू ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।