हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी मंदिर शहर का जाना-माना धार्मिक स्थल है जहां शिक्षा का एक मंदिर भी संचालित किया जा रहा है। श्रीमति कमलेश गोयल चैरिटेबल द्वारा संचालित श्रीमति कमलेश गोयल मैमोरियल पब्लिक स्कूल में न सिर्फ छात्रों को शिक्षित किया जाता है। अपितु उन्हें सनातन संस्कृति की माला में भी पिरोने का प्रयास किया जा रहा है। आर्थिक दृष्टि से कमजोर कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसी उद्देश्य के साथ समिति द्वारा स्कूल को नि:स्वार्थ भाव के साथ चलाया जा रहा है। यहां नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवी तक के लगभग 120 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूल के विस्तार की तैयारियां युद्ध सत्र पर चल रही हैं।
देश की नींव हैं बच्चें और छात्रों को शिक्षित करने वाले अध्यापक इस सूत्र में बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अनुभवी शिक्षकों का तजूरबा खूब काम आ रहा है। बच्चे भी मस्ती के साथ कक्षा में काफी कुछ सीख रहे हैं। कक्षाओं की दीवारों पर लगे alphabets, mathematics, hindi आदि के चार्ट छात्रों को रिवाइज करने में मददगार कड़ी के रुप में साबित हो रहे हैं। बच्चे आते-जाते ही इन चार्ट्स पर नजर डालकर कक्षाओं में पढ़ाए गए विषयों को आसानी से रिकॉल कर लेते हैं।
आज के इस आधुनिक युग में तकनीक का जबरदस्त बोलबाला है। स्मार्ट कक्षाओं की तर्ज पर यहां स्मार्ट एलईडी लगाई गई हैं जिससे छात्र इंटरनेट के माध्यम से टेक्नॉलॉजी से रुबरे हो सकें जिससे उनका डर और घबराहत खत्म हो सकें। ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं जिससे पल-पल की गतिविधि पर निगाह रखी जा सकें। आग से निपटने के लिए भी पर्याप्त इंतजाम हैं। छात्रों के हर प्रकार के सहयोग के लिए विद्यालय हमेशा अग्रसर रहता है। पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिविटीज़ भी बेहद जरुरी हैं जिससे छात्र हर क्षेत्र में अव्वल रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए कई एक्टिविटीज भी कराई जाती हैं जैसे थम्ब पेंटिंग, सैंड पेंटिंग आदि जहां बच्चा अपनी कला का प्रदर्शन कर उसे निखार सके और अलग पहचान बना सकें।
थंडे पानी के लिए यहां वॉटर कूलर, गर्मी से निजात दिलाने के लिए कूलर आदि व्यवस्था तो है ही साथ ही स्वच्छता पर भी पूरा जोर दिया जाता है। बच्चों को बचपन से ही साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया जाता है जिससे वह अपने घर को भी स्वच्छ रखने रखें। बच्चों के मानसिक विकास के लिए समय-समय पर एक्टिविटी कराई जाती है जिससे उसकी झिझक खुले और आने वाले समय में वह प्रतिनिधित्व कर सके। यदि आप भी अपने बच्चे को इस स्कूल में पढ़ाने की सोच रहे हैं तो अभी कॉल कीजिए: 7830932120, 9557000610 पर