हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा पुलिस ने क्षेत्र में निरीक्षण किया और होटल संचालकों से सराय एक्ट के पंजीकरण से जुड़े दस्तावेज मांगे। दस्तावेज न दिखाए जाने की स्थिति में पुलिस ने नौ होटल संचालकों को नोटिस जारी किया है जिन्हें 15 दिन के अंदर होटल का रजिस्ट्रेशन एवं सराए एक्ट से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। हापुड़ में ओयो होटल में नाबालिका से हुए दुष्कर्म के बाद पुलिस ने होटल पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है और दस्तावेज और रजिस्ट्रेशन की पड़ताल की जा रही है। ऐसे में पिलखुवा के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के तहत लाखन के पास, जिंदल नगर, खेड़ा गांव, डूहरी पेट्रोल पंप के पास समेत नौ होटल के संचालकों को नोटिस दिए हैं