महिला का जबरन कराया गर्भपात, अंदर ही रह गया मृत भ्रूण का अंश

0
169
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली के पास स्थित एक अस्पताल में तैनात चिकित्सक पर महिला और उसके पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि चक्कर और कमजोरी आने की शिकायत पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां के चिकित्सक ने गलत उपचार किया और गर्भपात कर दिया। महिला के अंदरूनी अंग कट गए और भ्रूण का अंश भी अंदर रह गया। न्याय के लिए पीड़ित सोमवार को हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को शिकायत देने पहुंचा जिसने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
अमरोहा के दुल्हीपुर अहीर निवासी मनवीर राणा ने बताया कि 8 जुलाई को वह अपनी पत्नी रजनी के साथ गढ़मुक्तेश्वर में रहने वाली बुआ के यहां आया हुआ था। उस दौरान उसकी पत्नी चार महीने की गर्भवती थी जिसे थकान महसूस हुई तो वह पास के चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने खून की कमी होने की बात कही। निजी अस्पताल में महिला को ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई। दो घंटे बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। उसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने उसका अल्ट्रासाउंड कराया और अल्ट्रासाउंड में सब कुछ सही होना बताया। चिकित्सकों द्वारा दी गई दवाई के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई जिसका कहना है कि दवाई के कारण ही उसका गर्भपात हो गया और थोड़ी देर बाद मृत आधा भ्रूण दिखा दिया। महिला का कहना है कि इस दौरान उसकी अंदरूनी अंगों में चोट भी आ गई और बच्चेदानी तथा आंत कटने की वजह से वह बेहद परेशान है। महिला का कहना है कि भ्रूण का कुछ अंश अंदर ही रह गया है जिसने न्याय की गुहार लगाई है।

बनवाये अपनी बिज़नेस वेबसाइट अब केवल 1499/- में ऑफर केवल 5 दिन के लिए मान्य