स्वच्छता पखवाड़े पर मुस्लिम व दलित बस्तियों में चली झाड़ू

0
123








स्वच्छता पखवाड़े पर मुस्लिम व दलित बस्तियों में चली झाड़ू

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): देश में चलाएं जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रविवार को डा. एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश द्वारा हापुड़ के वार्ड नंबर 33 ,वार्ड 28, वार्ड 22 में मुस्लिम व दलित बस्तियों व सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
डा एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी के नेतृत्व में चलाएं गए स्वच्छता अभियान में मोती कॉलोनी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यूपीएचसी में अस्पताल के स्टाफ व मरीजो व आमजन को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और अस्पताल की सफाई की गई। निवाजीपुरा , सिकंदर गेट, भंडा पट्टी, डा एपीजे अब्दुल कलाम चौक, कोटला मेवातियान आदि में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत झाडू लगाकर आमजन को जागरूक किया गया और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर स्वच्छता अभियान में सोसाइटीे कै चैयरमेन मो दानिश कुरेशी, कोषाध्यक्ष दिलशाद अली, प्रबंधक आसिफ मेवाती, कोऑर्डिनेटर राशिद अली, डा आमिर वसी मोहम्मद, इरफान खान, मो परवेज शादाब अली, फरमान राशिद, भगवान दास, यूपीएचसी के डॉ अप्रूव मावि, अजीत सिंह, जूही, मोहम्मद अहमद, गौरव, अकरम अब्बासी आदि उपस्थित है।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here