बसपा सांसद ने भाजपा सांसद के विरुद्ध एक्शन की मांग की

0
298









बसपा सांसद ने भाजपा सांसद के विरुद्ध एक्शन की मांग की

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की लोकसभा में अमर्यादित टिप्पणी से नाराज अमरोहा-गढ़मुक्तेश्वर संसदीय क्षेत्र से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि अगर लोकसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए BJP के सदस्य रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वह भारी मन से सदन की सदस्यता छोड़ने पर भी विचार कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संसद के भीतर उनके खिलाफ ‘हेट स्पीच’ की गई है। BSP सांसद ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि लोकसभा अध्यक्ष इस पर कार्रवाई करेंगे। अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो भारी मन से इस सदन की सदस्यता छोड़ने पर विचार कर सकता हूं।’ उन्होंने सवाल किया कि क्या इस तरह की भाषा RSS की शाखा में सिखाई जाती है? क्या मोदी जी के नए भारत की प्रयोगशाला में यह सब सिखाया जाता है? अली ने दावा किया, ‘जब बिधूड़ी यह टिप्पणी कर रहे थे, तो उनके पीछे बैठे दो पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन हंस रहे थे, मेज थपथपा रहे थे। नए भारत की नई संसद में दुनिया ने BJP का यह आचरण देखा है।’ कांग्रेस ने दानिश अली के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को बिधूड़ी के निलंबन की मांग की।

हापुड़ में लगने जा रहा है MEGA HAPUR EXPO, लें अपना फ्री वाउचर: 8218060054






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here