हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर तिराहे के पास स्कूटी सवार महिलासिपाही के साथ बाइक सवार दो युवकों ने छेड़छाड़ की और अश्लीलता की। जैसे ही पीड़िता ने बाइक रोकी तो दोनों आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस ने महिला सिपाही की तहरीर के आधार पर दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित इंदिरा कॉलोनी में महिला कांस्टेबल किराए के मकान में रहती है जो रविवार की रात को 8:30 बजे स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी के लिए हापुड़ कोतवाली आ रही थी। जैसे ही वह अंबेडकर तिराहे के पास पहुंची तो पीछे से बाइक सवारों ने महिला सिपाही को देख अश्लील इशारे करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की। जैसे ही सिपाही ने स्कूटी रोकी तो दोनों आरोपी भाग खड़े हुए जिनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है।
VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699