हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भडंगपुर और भीमब्यारी के दो जवानों के शीलाफलकम को उचित स्थान पर न लगाए जाने की जांच शुरू हो गई है। इसके लिए जांच कमेटी गठित की गई है जो दोषी पर कार्रवाई करेगी। भीमब्यारी के गंगादास तथा भडंगपुर गांव के संजय कुमार का ग्राम प्रधान ने एक ही शीलाफलकम बनवा दिया था। दोनों गांव का प्रधान एक ही है और उसने दोनों गांव के बीच गंदगी और कबाड़ वाले स्थान पर इसे लगवा दिया जिससे बलिदानियों के परिजन में नाराजगी जाहिर की और मामला जिला पंचायत राज अधिकारी तक पहुंचा।
जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि बलिदानियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। अब मामले में जांच कमेटी गठित की गई है। दोषी पर कार्रवाई होगी। बताते चलें कि बलिदानियों के शीलापट को आखिरकार दो महीने बाद सम्मानजनक स्थान मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत काल में मेरी माटी मेरा देश योजना का आरंभ किया है। इसमें 15 अगस्त को बलिदानियों के नाम के शिलापट उनके गांव में लगाई गई थी।
ATMS || ADMISSION OPEN || 7088701116