स्कूल के शिक्षकों पर छात्रों के माथे से टीका हटवाने व राखी को कूड़ेदान में फिकवाने का आरोप

0
426









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ततारपुर स्थित एक स्कूल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब शिक्षकों ने राखी बंधवाकर और टीका लगाकर पहुंचे छात्रों का टीका हटवा दिया और राखी खुलवाकर कूड़ेदान में डलवा दी। जब छात्र घर पहुंचे तो उन्होंने अपने परिजनों को मामले से अवगत कराया। गुरुवार को स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। मामले की जांच शुरू हो गई है। इस दौरान हिंदू संगठनों में भी काफी गुस्सा है।


आपको बता दें कि देहात क्षेत्र के एक सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। जहां बुधवार को स्कूल पहुंचे छात्रों का शिक्षकों ने माथे से तिलक हटवाया और कलाई में बंधी राखियों को जबरन खुलवा कर कूड़ेदान में फिकवा दिया। गुरुवार को अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया और अधिकारियों से मामले की शिकायत की। स्कूल के प्रबंधक का कहना है कि राखी खुलवाने पर शिक्षकों ने स्वजन से माफी मांगी है। साथ ही शिक्षकों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसा ना करें। देवी-देवताओं पर किसी तरह की अशोभनीय टिप्पणी नहीं की गई है। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र का कहना है कि लिखित शिकायत मिली है। मामले की जांच कर सत्यता के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here