धौलाना के कंदौली व देहरा के शमशान घाट का होगा जीर्णोद्धार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना में तीन सड़कों के निर्माण पर करीब 35 लाख रुपए खर्च होंगे। सड़क निर्माण प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग हापुड़ के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव के अनुसार धौलाना के गांव दहपा में चौराहों से महादेव मंदिर तक सीसी रोड का निर्माण, ग्राम पंचायत कंदौली के शमशान घाट में सीसी रोड व बरामदे का निर्माण, ग्राम पंचायत देहरा में वाल्मीकि समाज के शमशान घाट में सीसी रोड व बरामदे का निर्माण होगा। निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए गए है और तीन माह में ये निर्माण पूरे हो जाएंगे। इन निर्माण कार्यों पर करीब 35 लाख रुपए खर्च होंगे।