हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा की रिलायंस रोड पर स्थित एक वर्कशॉप में नौकरी करने वाले 53 कर्मियों को बिना नोटिस निकाले जाने पर किसानों ने किसान मजदूर संगठन के सहयोग से प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की। हंगामा होते देख कंपनी ने शीघ्र ही कर्मियों को काम पर बुलाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। किसानों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के कई लोग वेयरहाउस में काम करते हैं जिन्हें नियम विरुद्ध निकाला गया जिसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। हालांकि आश्वासन मिलने के बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ। इस दौरान सुमित, रीतेश, प्रमोद, हेमसिंह, जितेंद्र आदि ने प्रदर्शन किया।