हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अब लगने जा रहा है मेगा हापुड़ एक्सपो (Mega Hapur Expo) जहां आप स्पेशल इवेंट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेल्फी पॉइंट्स (Selfie Point) के साथ-साथ फूड कोर्ट में चटपटे खाने का ज़ायका और गेम जोन (Game Zone) में हिस्सा ले सकते हैं। Mega Hapur Expo में एंट्री पूरी तरह फ्री (FREE) है जहां हापुड़वासी एक्सपो में लगने वाली दुकानों से शॉपिंग भी कर सकते हैं।
अभी लें अपना FREE वाउचर:
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आपके लिए 100 रुपए के वाउचर की व्यवस्था भी की गई है जिसे गेम जोन और लकी ड्रा कूपन में इस्तेमाल कर सकते हैं।
22 से 25 तक लगेगा एक्सपो:
हापुड़ की चंडी रोड पर स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स में राजमहल बैंकट हॉल में लगने वाले मेगा हापुड़ एक्सपो 22 सितंबर से 25 सितंबर तक लगेगा। हापुड़ में शायद ऐसा एक्सपो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। सबसे बड़ी बात तो यह है कि एक्सपो में प्रवेश करने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं रखा गया है। एक्सपो में गिफ्ट, होम डेकोर, हैंडलूम, कपड़े आदि स्टाल लगाए जाएंगे।
फायर पान:
यहां आप फायर पान का स्वाद भी चख सकते हैं। अधिक जानकारी या वाउचर लेने के लिए अभी कॉल करें: 8218060054 , पास लेने का पता जैन पिक्सल क्रिएशंस शिवपुरी हापुड़