मोदीनगर में घायल हुए हापुड़ निवासी युवक की मौत

0
340









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव गोयना निवासी अरुण कुमार पुत्र जय भगवान 13 अगस्त को मोदीनगर के भोजपुर गांव के किल्हौड़ा के पास सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अरुण की मौत से परिवार में कोहरा मचा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को अरुण अपने साथी सोनू के साथ बाइक से मेरठ गया था। अरुण और सोनू रात में बाइक से लौट रहे थे। हापुड़ मार्ग पर किल्हौड़ा के पास कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे अरुण और सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। अरुण ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here