हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव हिरणपुरा में शुक्रवार को ग्रामीणों ने पशुओं को जहर देने के आरोप में एक संदिग्ध को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने दबोचे गए संदिग्ध को रस्सियों से बांधकर रखा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव हिरणपुरा में एक संदिग्ध घूम रहा था जिसे ग्रामीणों ने पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। ग्रामीणों ने भाग कर संदिग्ध को दबोचा और उससे भगाने का कारण पूछा। इसी बीच देखते ही देखते अन्य ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और संदिग्ध को रस्सी से बांध दिया। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि संदिग्ध पशुओं को जहर देता है। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।