नेत्र शिविर में 150 लोगों की आंख की हुई जांच

0
99









नेत्र शिविर में 150 लोगों की आंख की हुई जांच
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति गाजियाबाद के तत्वावधान में 24 अगस्त 2023 वृहस्पतिवार को वरदान नेत्र चिकित्सालय, राजनगर, गाजियाबाद के सहयोग से एक नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन एन टी पी सी रोड, धोलाना में किया गया, शिविर में ग्रामवासियो ने भाग लिया। इस शिविर में 150 पुरुष व महिलाओं के नेत्रो की जांच वरदान नेत्र चिकित्सालय के डाक्टरों द्वारा की गई। इसमें से 22 ग्रामीणों को आँखों के मोतियाबिंद आप्रेशन के लिए वरदान चिकित्सालय में ले जाया गया। इस अवसर पर समिति की ओर से डा जे एल रैना,आर के गुप्ता, वी पी रस्तोगी, एल डी शर्मा,वी पी सिंह, वी जी शर्मा, विनोद भार्गव, प्रवेश चंद्र गुप्ता, अनिल चौधरी, आर पी शर्मा, एम बी भारद्वाज, आर एन सक्सेना, ए के जैन, डी के शर्मा, पी के अग्रवाल, संतोष त्यागी आदि का विशेष सहयोग रहा।

ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here