हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कृषि विज्ञान केन्द्र , बाबूगढ़ के अन्तर्गत चार दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर शुक्रवार को आई.आई. एल.कंपनी के परियोजना प्रबंधक शिशिर कुमार ने कृषको को उपयोगी जानकारी दी। डॉक्टर चरन सिंह ने केन्द्र की चल रही परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डा ० अरविन्द कुमार ने गन्ना व धान फसल में लगने वाले विभिन्न कीटों की पहचान एवं सही मात्रा में दवाओं के इस्तेमाल के बारे ने कृषक में विस्तार से जानकारी दी । केन्द्र के वैज्ञानिक डा ० अभिवन कुमार प्रशिक्षण में कृषकों को एजोला एवं केंचुआ की खाद उत्पादन की तकनीकी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही केन्द्र पर एजोला व वर्मी कम्पोस्ट इकाई का कृषकों को भ्रमण भी कराया।