हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्थान के तत्वाधान में काव्य संध्या श्रावण गीत गजल आयोजित की गई

0
175









हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्थान के तत्वाधान में काव्य संध्या श्रावण गीत गजल आयोजित की गई

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्था के मंच पर ऑन लाइन कवि सम्मेलन में बुधवार को आपके नाम में सावन के गीत गजल को महफिल सजी।लगभग चार घंटे चलने वाले कवि सम्मेलन में लगभग 40 कवियों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए।संचालन प्रियंका भूतड़ा उड़ीसा ,मंच की अध्यक्षता रायबरेली से वरिष्ठ कवि शिवनाथ सिंह शिव मुख्य अतिथि लखनऊ के गीत गजल कार खालिद हुसैन सिद्दीकी विशिष्ट अतिथि अशोक गोयल वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार राष्ट्रीय संगठन मंत्री भारत माता अभिनंदन संगठन रहे।
त्रिलोक चंद्र फतेहपुरी आशा झा सुनीता तिवारी रमा बहेड़,ऋतु अग्रवाल मेरठ ,सरोज दुबे मेरठ सुभाष कुशवाह ओम प्रकाश द्विवेदी ओम देवी प्रसादपांडेय प्रयाग राज अविनाश खरे, नीलिमा राज
नीलराज,अनुज पाठक ,कुमार मनोज, सरस्वती वंदना एकता गुप्ता
काव्या,स्वागत गीत दिलीप कुमार शर्मा दीप मीनू राजेश शर्मा,रिंकी सिंह मुंबई के अलावा अन्य देश के विभिन्न प्रांतों से आए कवियों ने हास्य वीर श्रृंगार रस से सबका मनमोह लायक। अंत में मंच संस्थापक निर्दोष जैन लक्ष्य ने अपनी कुछ पंक्तियों के बाद सम्मेलन को खत्म करने की हर चीज की सीना व शक्ति शाख होती है जो अहम करता पता क्या बात होती है रोष में आकर जलती दूसरो कोआखिर में उस आग की भी राख होती है कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में पधारे सभी रचनाकारों का आभार निर्दोष जैन लक्ष्य व कवि अशोक गोयल ने किया।

Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here