खाटू श्याम यात्रा पर पैदल निकला नौजवानों का जत्था हापुड़ पहुंचा

0
1522









खाटू श्याम यात्रा पर पैदल निकला नौजवानों का जत्था हापुड़ पहुंचा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत एक हिंदू राष्ट्र घोषित हो, इस उद्देश्य को लेकर मुरादाबाद से निकला नौजवानों का जत्था के हापुड़ पहुंचने पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और उनके रात्रि विश्राम व भोजन आदि की व्यवस्था की। शुक्रवार को यह जत्था खाटू श्याम के लिए निकल पड़ा।

बता दें कि मुरादाबाद से खाटू श्याम के लिए पैदल निकला नौजवानों का यह जत्था पांच सौ किमी की दूरी तय कर खाटू श्याम पहुंचेगा, जहां बाबा का निशान ध्वज समर्पित कर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित होने की कामना करेंगे।

हापुड़: अब खरीदें रिलायंस Independence आटा, मैदा, सूजी आदि: 7500350063





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here