VIDEO:चकबंदी अफसरों के तबादले से ग्रामीण नाखुश

0
531








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पास के गांव अयादनगर दक्षिणी के ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र राय, कानून गो दिनेश कुमार शर्मा व पटवारी गौरव शर्मा के तबादले का विरोध करते हुए तबादले निरस्त करने की मांग की है।
ग्राम प्रधान रामपाल सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर से युक्त एक पत्र चकबंदी अधिकारी लखनऊ को भेजा गया है। पत्र में ग्रामीणों ने बताया है कि गांव अयादनगर दक्षिणी में चकबंदी की कच्ची पैमाइश हो चुकी है। यह पैमाइश उक्त अफसरों ने पूरी तरह ईमानदारी के साथ की है जिससे ग्रामीण खुश है। चकबंदी पूर्ण होने तक उक्त अफसरों का तबादला न किया जाए।

ये भी पढ़ें: चीनी, दाल समेत किराने का सामान मंगाना हुआ आसान, डाउनलोड करें Listailer App






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here