भाविप युवा शक्ति के पदाधिकारियों ने संभाला कार्यभार

0
185









भाविप युवा शक्ति के पदाधिकारियों ने संभाला कार्यभार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद युवा शक्ति हापुड़ के नव नियुक्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक समारोह में गोपनीयता व सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की शपथ ली।

संगठन के प्रांतीय महासचिव नरेंद्र शर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सचिन गोयल को अध्यक्ष, मुदित मोहन अग्रवाल को सचिव, विकास गर्ग को कोषाध्यक्ष, शिल्पी गोयल को महिला संयोजिका तथा 17 नवीन सदस्यों को शपथ दिलाई। समारोह की अध्यक्षता संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज सक्सैना ने की। तथा संचालन सौरभ अग्रवाल ने किया।

समारोह के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र ने संस्था के सेवा प्रकल्पों की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी परेशानी में जनता का कोई भी व्यक्ति उनसे सीधा सम्पर्क कर सकता है। समारोह को राजीव गोलय, ममता शर्मा, कवित बंसल, बीना गोयल, अमित सिंघल, अनुज गोयल ने भी सम्बोधित किया। निर्वतमान अध्यक्ष डा.राजेश्वर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। समाजसेवी विनीत जैन व हरेंद्र चौधरी को हापुड़ रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिमांश जैन, प्रिंस गोयल, राकेश जैन, शुभम् सिंघल आदि उपस्थित थे।

हापुड़: SUPER 99 लेकर आएं हैं SUPER PRODUCTS: 6396676540






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here