हापुड़ बाजार में गेहूं से भी तेज हुआ राशन का चावल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के बाजार में राशन का चावल गेहूं से भी तेज होकर 27 रुपए 50 पैसे किलो बिक रहा है, जिससे उपभोक्ताओं की मौज आ गई है। पहले राशन के चावल के दाम 20-25 रुपए प्रति किलो रहे है और फिलहाल गेहूं 23 रुपए किलो बिक रहा है।
जनपद हापुड़ में राशन डिपुओं के माध्यम से अन्त्योदय व गृहस्थ कार्ड धारकों को मुफ्त राशन का राशन दिया जा रहा है, जो उसकी आवश्यकता से अधिक मात्रा है। जनपद हापुड़ का अधिकांश उपभोक्ता मुफ्त मिलने वाले राशन के चावल को 27 रुपए 50 पैसे प्रति किलो बेच रहा है। हापुड़ के भगवती गंज के कई ठिकाने राशन के चावल को बैखौफ होकर खरीद रहे है। हापुड़ मंडी में राशन के चावल के दाम अच्छे मिलने से धौलाना, पिलखुवा, अमरोहा, गजरौला, गढ़मुक्तेश्वर, सिम्भावली के शहरी व ग्रामीण इलाकों तथा जनपद हापुड़ सीमा से लगे अन्य जनपदों के ग्रामीण इलाकों से राशन का चावल हापुड़ मंडी में पहुंच रहा है। भगवती गंज के ठिकानों पर पहुंचने वाले चावल को उपभोक्ता व राशन डिपुओं के पीठू वारदाना बदल कर पहुंचा रहे है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
श्रद्धेय स्व. श्री राज कृपाल जी पंचम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि