हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ निवासी युवक ने मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम को कोचिंग से पैदल लौट रही छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है। आरोपी ने छात्रा को इंख के खेतों में खींच लिया लेकिन ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। इस दौरान उसने अपने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आकिब पुत्र हारून, अज़हर पुत्र कय्यूम और उसके साथी शरीक पुत्र आरिफ व समीर पुत्र रहीसुद्दीन निवासी हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम छात्रा करीब 6:00 बजे मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर ऑटो से उतरी और पैदल अपने गांव जाने लगी। इसी बीच सुनसान रास्ते पर बाइक सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और जबरदस्ती ईंख के खेतों में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा ने हाथ छुड़ाकर शोर मचाया तो आसपास मौजूद किसान तुरंत छात्रा की ओर दौड़े। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में दो को हिरासत में ले लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878