हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निगरानी के दौरान जनपद हापुड़ के जिला अस्पताल के कैमरे बंद मिलने पर शासन से फोन आने पर अधिकारियों में अफरातफरी की स्थिति बन गई। आनन-फानन में सर्वर टीमों को बुलाया गया जिन्होंने कड़ी मशक्कत कर कैमरों को सुचारु किया जिसके बाद लखनऊ में बैठी निगरानी टीम तक फुटेज पहुंच सकी।
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए शासन बेहद गंभीर है। ऐसे में सरकार ने जिला अस्पताल के कोने-कोने में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हुए हैं जिससे वार्ड, पर्चा और दवा काउंटर, ओपीडी सेवा आदि का समय-समय पर जायजा लिया जा सके। निगरानी के लिए अस्पताल परिसर में 50 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं। गुरुवार को हुई जबरदस्त बारिश के बाद नेटवर्किंग भी चरमरा गई। ऐसे में लोकल सर्वर पर सभी कैमरे काम कर रहे थे लेकिन लखनऊ में बैठे अधिकारियों ने जब फुटेज देखी तो कैमरे बंद मिले। इसके पश्चात उन्होंने अधीक्षक को फोन किया। मौके पर पहुंची सर्वर की टीम ने समस्या को ढूंढ कर दोपहर करीब 2:00 बजे कैमरों को ऑनलाइन चालू किया।
Tuitions available: contact 7351945695