श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव की मची धूम

0
188









श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव की मची धूम

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में चारों ओर भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव की धूम मची है। महोत्सव समिति की अगुवाई में रोजाना प्रभात फेरी निकाली जा रही है। नगर यह जगन्नाथ के उद्घोष से गूंज रहा है।

श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव समिति हापुड़ के तत्वावधान में गुरुवार की भोर में प्रभात फेरी, मंशा देवी मंदिर बुलंदशहर से शुरु हुई। प्रभात फेरी में शामिल भक्तजन ढोल, मजीरों के साथ उछल कूद करते हुए श्री राधा जी, श्री जगन्नाथ जी, बहन सुभद्रा जी श्री बलदेव जी का स्मरण करते हुए भजनों के माध्यम से गुणगान कर रहे थे। प्रभात फेरी में श्रद्धालु उमड़ रहे है। प्रभात फेरी जिस भी मार्ग से गुजरी लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। गुरुवार को प्रभात फेरी  कोठी गेट, गोपीपुरा, लक्ष्मण गली से त्रिवेणी गंज हनुमान मंदिर से जवाहर गंज, आर्य नगर, माहेश्वरी मंदिर से ज्ञानलोक में दीपक अग्रवाल के यहां विश्राम किया और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here