हापुड़ कप्तान की अनोखी पहल घर बैठे कराएं मोबाइल चोरी की सूचना दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कप्तान अभिषेक वर्मा ने नागरिकों को एक अनोखी सहुलियत प्रदान की है जिसके तहत आप घर बैठे ही मोबाइल चोरी अथवा मोबाइल खो जाने की सूचना दर्ज करा सकते है। जिसकी सूचना आप हापुड़ पुलिस को नीचे दिए गए लिंक अथवा क्यू आर कोड के माध्यम से दे सकते है। यह व्यवस्था केवल जनपद हापुड़ के लिए है।
घटना की सूचना पंजीकरण कराते वक्त निम्न सावधानियां रखनी जरुरी है।
1.इसे एफआईआर नहीं समझा जाए। एफआईआर करने हेतु यूपी काप एप का प्रयोग करें।
2.गलत जानकारी देने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
3.मोबाइल फओन सम्बंधित बिल की फोटो साफ-साफ अपलोड की जाए।
लिंक-https://forms.gle/DHR1LqvMo921WMyg8